Thursday, June 4, 2009

प्यार


फिजा ने जब दरिया में पानी को सहलाया तो जितने बल खाके पानी किनारों से टकराया उतनी बार ऐ मेरे प्यार तू याद आया ---------जब बारिश की बूंदों ने धरती को चूमा हमने ज़मीन पर बिखरते सितारों को पाया जितने सितारों को सावन ने बरसाया उतनी बार ऐ प्यार तू याद आया ----------फिजा ने जब गुलशन में फूलो को महकाया तो जितनी बार महक को हम ने अपनी साँसों में पाया उतनी बार ऐ मेरे प्यार तू याद आया ---------बादलों के पीछे से जब सूरज यूँ मुस्काया उसकी नरम किरणों से तू ने जब ज़िन्दगी की लौ को जलाया उतनी बार ऐ मेरे प्यार तू याद आया —-------गुलशन की राहों से जब मैं गुजरी जितनी खुशगवार एहसासों को मैंने करीब पाया उतनी बार ऐ मेरे प्यार तू याद आया ---------ऐ काश के तू हर वक्त यूँ ही मेरे साथ रहे न मैं कुछ कहूँ तू बीही खामोश ही रहे बस नज़रों से नज़रें इशारो में बातें कहे ,और देख कर यूँ ही हमे
कोई और दीवाना भी यह कहे -------
ऐ प्यार तू याद आए ------------ऐ प्यार तू याद आए -----------

मोहबत

एक बार दिल ने मोहब्त से कहा॥ये आंसू क्यों बार बार आ जाते है मोहब्त बोली ... जिसको दिल में जगह दी हो ,वो जब बिछड़ता है तो आंसू तो निकलते ही है ..कोई रोकर जुदा होता है, कोई हँसकर जुदा होता है, जुदा होने का गम तो तब होता है, जब कोई किसी का होकर जुदा होता है.......

Wednesday, June 3, 2009

मोहबत


मोहब्त तो हो जाती है पर उस पर एतबार क्यों नहीं करता है दिल .........क्यों अपनी मोहब्त पर एतबार नहीं करता है ये दिल .............क्यों दूर जा कर दिलो में दूरिया आ जाती है.........क्यों अपनी ही मोहब्त पे यकीन नहीं रहता......क्यों दिलो में प्यार की जगह शक लेलेती है जगह .......क्यों उस मोहब्त से एतबार खत्म हो जाता है जिस पर सब कुछ कुर्बान कर देते है ये दिल .......जो सब से ज्यादा प्यारा होता है इस दुनिया की भीढ़ में ,वो ही अचानक से क्यों जुदा सा हो जाता है इस दिल से , क्यों हम अपनी मोहब्त पर एतबार नहीं करते, मोहब्त तो कर लेते है पर क्यों उस पर एतबार नहीं करते ........
जिस की चाहत पर मरता है ये दिल ,क्यों वो जुदा हो जाता है ,केसे दुरिया जीने को मजबूर कर देती है क्यों रूह में बसने वाले दिल से जुदा हो जाते है ...........मोहबत तो कर लेते है पर एतबार क्यों नहीं कर पाते है....... ये दिल क्यों एतबार नही करता अपनी मोहबत पर ....................क्यों????????