Thursday, June 4, 2009

मोहबत

एक बार दिल ने मोहब्त से कहा॥ये आंसू क्यों बार बार आ जाते है मोहब्त बोली ... जिसको दिल में जगह दी हो ,वो जब बिछड़ता है तो आंसू तो निकलते ही है ..कोई रोकर जुदा होता है, कोई हँसकर जुदा होता है, जुदा होने का गम तो तब होता है, जब कोई किसी का होकर जुदा होता है.......

No comments: