Tuesday, May 26, 2009

तुम को छूने को करता है ये दिल ......


तुमको छूने को करता है ये दिल ........
दिल पा कर भी , पाने को करता है ये दिल .......
जीने को करता है ये दिल ,पर तेरी यादो पे मरने को करता है ये दिल ........
तेरी यादो में जीने को करता है ये दिल , पर तेरी दुरी से डरता है ये दिल ......
तुझ को छुने को करता है ये दिल , पर छु कर महसूस करने को करता है ये दिल.....
रुक जाती है धडकन तुझे भुल जाने से ,तुझे याद करते है पर , जीने के बहाने से ढूंढता है ये दिल .....
शायद इसलिए आज फिर ,तुमको छूहने की खवाइश ये करता है दिल .......
तुमको छूने को करता है ये दिल ........

No comments: